Madhya Pradesh

दमोहः मां नर्मदा के भक्त दादा गुरू जरारूधाम में 1705 वृक्षों को रोपित करेंगे

दमोह -मां नर्मदा के भक्त दादा गुरू जरारूधाम में 1705 वृक्षों को रोपित करेंगे
दमोह -मां नर्मदा के भक्त दादा गुरू जरारूधाम में 1705 वृक्षों को रोपित करेंगे
दमोह -मां नर्मदा के भक्त दादा गुरू जरारूधाम में 1705 वृक्षों को रोपित करेंगे

दमोह, 16 जून (Udaipur Kiran) । संत मां नर्मदा के अनन्य भक्त दादा गुरू दमोह जिले बटियागढ क्षेत्र में स्थित भारत के सबसे बडे एकमात्र जरारूधाम गौ अभ्यारण में वृक्षारोपण करेंगे। वह गौ एवं मां नर्मदा की भक्ति के लिये पहचाने जाते हैं। गत 1705 दिनों से उन्होने अन्न का एक दाना भी ग्रहण नहीं किया वह सिर्फ मां नर्मदा का जल पान करते हैं। वह प्रतिदिन लगभग 30 से 40 किलोमीटर का सफर पैदल तय करते हैं और मां नर्मदा की एैसी कृपा उन पर बरसती है कि शरीर एक अलग शक्ति और आभा परिलक्षित होते देखी जा सकती है।

ज्ञात हो कि अनेक बार इस संबध में चिकित्सक वैज्ञानिक भी परिक्षण कर चुके हैं। इन्हे अवधूत दादा गुरू के रूप में भक्त पहचानते हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार ढाई लाख किलोमीटर से अधिक की यात्रा सिर्फ मां नर्मदा का जल ग्रहण करके वह कर चुके हैं। उनका मानना है कि नर्मदा नदी के जल में असाधारण शक्ति है और यह ब्रह्मांड की कई शक्तियों का आधार है। वे निराहार रहकर नर्मदा जल पर ही निर्भर हैं और नर्मदा परिक्रमा को एक साधना मानते हैं. उनका कहना है कि नर्मदा को किसी जाति, धर्म या राजनीतिक संगठन से नहीं जोड़ना चाहिए।

दादा गुरू करेंगे 1705 वृक्ष रोपित –

दादा गुरू मंगलवार, 17 जून को संध्या के समय जरारूधाम गौ अभ्यारण पहुंचेगे। 18 जून बुधवार को प्रातः9 बजे से वृक्षारोपण करेंगे। इस अवसर वह 1705 दिन निराहार के पूर्ण होने पर 1705 वृक्ष रोपित करेंगे। इस अवसर पर मध्यप्रदेश सरकार के पंचायत ग्रामीण विकास विभाग एवं श्रम मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल,सांसद राहुल सिंह लोधी,मध्यप्रदेश सरकार के संस्कृति पर्यटन एवं धर्मस्व राज्य मंत्री धर्मेन्द्र सिह लोधी,पशु पालन एवं डेरी राज्य मंत्री लखन पटेल काफी बडी संख्या में राष्द्रभक्त पर्यावरण प्रेमी उपस्थित रहेंगे। आयोजन को लेकर जरारूधाम गौ अभ्यारण समीति के अध्यक्ष नरेन्द्र बजाज ने जानकारी देते हुये बताया कि यह सौभाग्य की बात है कि भारत देश के बडे संत यहां पधार रहे हैं। आयोजन की तैयारियां पूर्ण कर ली गयीं है। मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल आज 17 जून मंगलवार को संध्या के समय दमोह पहुंचेंगे जहां वह स्थानीय कार्यक्रम में सहभागिता करेंगे इसके बाद वह जरारूधाम गौ अभ्यारण के लिये प्रस्थान करेंगें एवं रात्रि विश्राम करेंगे। 18 जून बुधवार को दादा गुरू के सांनिग्ध में होने जा रहे वृक्षारोपण कार्यक्रम में सहभागिता करेंगे।

जरारूधाम गौ अभ्यारण-

दमोह जिले के बटियागढ क्षेत्र में स्थित जरारूधाम गौ अभ्यारण एक मात्र देश का विशाल गौ अभ्यारण हैं। जिसकी कल्पना और मूर्तरूप देने के लिये तत्कालीन दमोह सांसद एवं भारत सरकार के पर्यटन एवं संस्कृति राज्य मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने 2017 में कार्य प्रारंभ किया था। जहां बंजर भूमि पर पौधा रोपित करना अपने आप में एक बडी चुनौति थी। सडकों पर आवारा गौवंश को संरक्षित करने के लिये योजना का शुभारंभ हुआ जो आज एक बडा उदाहरण प्रस्तुत कर रहा है। बंजर भूमि विशाल घने वन में परिवर्तित हो चुका है तो गौ के संरक्षण और संवर्धन के लिये लगातार कार्य चल रहा है। यहां सेवाभावी लोग लगातार श्रमदान करते हैं और लगातार यह नई उंचाईयां छू रहा है। इसी विशाल प्रांगण में पौधा रोपण किया जायेगा।

—————

(Udaipur Kiran) / हंसा वैष्णव

Most Popular

To Top