Uttar Pradesh

डीएम-सीएमओ विवाद : विधानसभा अध्यक्ष व एमएलसी के बाद विधायक मैथानी ने भी करी सीएमओ की पैरवी

भाजपा विधायक सुरेंद्र मैथानी के8 फ़ाइल फोटो

कानपुर, 16 जून (Udaipur Kiran) । जहां एक ओर डीएम ने सीएमओ को हटवाने के लिए शासन को पत्र लिखा है तो वहीं अब सीएमओ के पक्ष में जनप्रतिनिधि लगातार सामने आ रहे हैं। पहले विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना फिर एमएलसी अरुण पाठक और अब विधायक सुरेंद्र मैथानी ने उपमुख्यमंत्री व चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री को पत्र लिखकर सीएमओ को जनपद में ही बनाये रखने का आग्रह किया है। हालांकि पत्र लिखने के 24 घण्टे बाद यानी सोमवार को विधायक ने इस आपसी विवाद को सार्वजिनक कर शासन व प्रशासन की छवि धूमिल करने पर दोनों को सस्पेंड कर देने की भी मांग कर डाली।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. हरिदत्त नेमी और जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह के बीच चल रहा विवाद तूल पकड़ता जा रहा है। पहले सीएमओ द्वारा डीएम के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने के दो ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए। इतना ही नहीं डीएम ने सीएमओ को हटवाने के लिए शासन को पत्र भी लिख दिया, लेकिन अब सीएमओ को जनपद में ही बनाये रखने के लिए उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना, एमएलसी अरुण पाठक के बाद गोविंद नगर विधायक सुरेंद्र मैथानी ने भी उपमुख्यमंत्री व चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक को पत्र लिखा है।

मीडिया से बातचीत के दौरान विधायक सुरेंद्र मैथानी ने साेमवार काे कहा कि डीएम किसी भी जिले का राजा होता है। उसके अधिकार में कई प्रशानिक विभाग और अधिकारी आते हैं लेकिन आपस मे कोई विवाद होने पर इन बातों को सार्वजनिक नहीं किया जाता है। जिस तरह से दोनों के बीच का विवाद वायरल हो रहा है। उससे कहीं न कहीं शासन और प्रशासन की छवि धूमिल हो रही है।

आगे उन्होंने कहा कि उस संबंध में वह मुख्यमंत्री को भी अवगत कराएंगे। साथ ही विवाद को सार्वजनिक करने पर मांग करेंगे कि दोनों को सस्पेंड कर दिया जाए।

(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप

Most Popular

To Top