बिजली मंत्री का आदेश, खराब ट्रांसफार्मर बदलने में न हो देरी
चंडीगढ़, 16 जून (Udaipur Kiran) । प्रदेश में भीषण गरमी के चलते बिजली डिमांड पीक पर पहुंच गई है। गरमी के सीजन में अभी तक शुक्रवार सीजन का सबसे गरम दिन रहा, इसी दिन बिजली की डिमांड 13452 मेगावाट पर पहुंच गई, जोकि अब तक सबसे ज्यादा दर्ज की गई है। प्रदेश में बिजली की बढ़ती डिमांड को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा वैकल्पिक प्रबंध किए जा रहे हैं।
प्रदेश में बढ़ते तापमान और कूलिंग उपकरणों के लगातार उपयोग से बिजली की डिमांड पीक पर पहुंच गई है। भीषण गरमी से बचने के लिए आमजन एसी, कूलर, पंखों का सहारा ले रहे हैं, जिसके चलते न केवल डिमांड बढ़ी है, बल्कि बिजली कटों का भी सामना करना पड़ रहा है। दिन और रात्रि में तापमान बढ़ोतरी होने के चलते बिजली की डिमांड में लगातार बढ़ोतरी हो रहे है। अभी गरमी के सीजन में 13 जून को 13452 मेगावाट बिजली की डिमांड दर्ज की गई है, जोकि सबसे पीक डिमांड मानी जा रही है।
सरकार द्वारा गरमी का सीजन शुरू होते ही निर्बाध बिजली आपूर्ति को लेकर सभी सर्कल में ट्रांसफार्मर बैंक बनाए गए हैं, ताकि ट्रांसफार्मर के संबंध में किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत न हो। बिजली मंत्री की ओर से अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि ट्रांसफार्मर बदलने के लिए गाड़ी व स्टाफ की पूरी व्यवस्था की जाए। यदि कोई अधिकारी व कर्मचारी इस संबंध में कोई चूक करता है, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
बिजली मंत्री के मुताबिक हरियाणा में बिजली आपूर्ति को लेकर किसी भी प्रकार से कोई दिक्कत नहीं हैं। बिजली की आपूर्ति को लेकर सरकार की खुद की जनरेशन है और बिजली लेने के लिए लंबे समयावधि के समझौते भी हरियाणा के ऊर्जा विभाग ने किए हुए है। हरियाणा में अधिकतम 16 हजार मेगावाट बिजली की आवश्यकता पड़ती है और 16 हजार मेगावाट बिजली आपूर्ति करने की पूरी व्यवस्था की हुई है।
हरियाणा में बिजली की मौजूदा मांग
तिथि बिजली की डिमांड
10 जून 12751 मेगावाट
11 जून 13029 मेगावाट
12 जून 13376 मेगावाट
13 जून 13452 मेगावाट
14 जून 13251 मेगावाट
15 जून 12179 मेगावाट
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा
