Sports

के-10 नेशनल कराते चैम्पियनशिप में मप्र अकादमी ने जीते तीन स्वर्ण पदक

पदक विजेता खिलाड़ी कल्याणी और धारकन

भोपाल, 16 जून (Udaipur Kiran) । उत्तराखंड के देहरादून शहर में 11 से 15 जून तक आयोजित के-10 नेशनल कराते चैम्पियनशिप में मध्य प्रदेश राज्य कराते अकादमी के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन स्वर्ण पदक अर्जित किए। चैम्पियनशिप के जूनियर एवं सब-जूनियर वर्ग में मप्र अकादमी के 7 खिलाड़ियों ने भागीदारी की। इनमें धारकन शाह, कल्याणी कोडोपे और रूषा तांबत ने स्वर्ण पदक अर्जित कर प्रदेश का गौरव बढ़ाया। राज्य के खेल मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने तीनों खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उनकी सराहना की है।

सोमवार को जनसम्पर्क अधिकारी विकास खराड़कर ने बताया कि देहरादून में आयोजित के-10 नेशनल कराते चैम्पियनशिप में 53 किलोग्राम भारवर्ग की जूनियर स्पर्धा में मप्र अकादमी की खिलाड़ी धारकन शाह ने स्वर्ण पदक हासिल किया। धारकन ने पहले राउंड में छत्तीसगढ़ के खिलाड़ी को 8-0 शिकस्त दी। दूसरे राउंड में राजस्थान के खिलाड़ी से 7-3 के अंतर से मुकाबला जीता और तीसरे एवं चौथे राउंड में क्रमशः हरियाणा एवं अरूणाचल प्रदेश के खिलाड़ियों को 8-0 के अंतर से परास्त कर फाइनल में जगह बनाई। फाइनल राउंड में धारकन शाह ने बिहार के खिलाड़ी को एकतरफा 8-0 से हराकर स्वर्ण पदक पर अपना कब्जा जमाया।

वहीं, 66 किलोग्राम भारवर्ग की जूनियर स्पर्धा में कल्याणी कोडोपे ने स्वर्ण पदक अर्जित किया। कल्याणी ने पहले राउंड में महाराष्ट्र को 9-0 से परास्त किया, जबकि दूसरे व तीसरे राउंड में क्रमश: राजस्थान व दिल्ली को 8-0 से हराया। चौथे राउंड में कल्याणी ने छत्तीसगढ़ को 8-2 से परास्त कर स्पर्धा का स्वर्ण पदक अपने नाम किया।

इसी तरह 59 किलोग्राम भारवर्ग की जूनियर स्पर्धा में रूषा तांबत ने स्वर्ण पदक अर्जित किया। रूषा ने पहले राउंड में राजस्थान को 8-0 तथा दूसरे राउंड में नागालैण्ड को 5-0 से शिकस्त देकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। क्वार्टर फाइनल में रूषा ने कर्नाटक को 8-2 से एवं सेमी फाइनल में हरियाणा को 6-1 से परास्त कर फाइनल में जगह पक्की की। फाइनल में रूषा ने उत्तराखण्ड को 9-0 से एकतरफा मुकाबले में हराकर स्वर्ण पदक जीता।—————————–

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top