
-पीएम मोदी की 11 साल की उपलब्धियों को प्रदर्शित करते हुए प्रदर्शनी द्वार का उद्घाटन
गुवाहाटी, 16 जून (Udaipur Kiran) । पूरे राज्य में चल रही असम प्रदेश भारतीय जनता पार्टी की कार्यकारिणी बैठकों के तहत सोमवार को गुवाहाटी जिला समिति की कार्यकारिणी बैठक प्रदेश भाजपा मुख्यालय में आयोजित हुई। बैठक में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप सैकिया समेत पार्टी के कई अन्य वरिष्ठ नेता और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए।
बैठक के दौरान दिलीप सैकिया ने गुवाहाटी जिले में पार्टी की संगठनात्मक दिशा पर चर्चा की। उन्होंने पार्टी के कार्यकर्ताओं से विभिन्न सरकारी योजनाओं के सफल क्रियान्वयन में सक्रिय रूप से सहयोग करने का आग्रह किया।
बैठक भाजपा गुवाहाटी जिला के अध्यक्ष तपन कुमार दास की अध्यक्षता में हुई। इसमें सांसद भुवनेश्वर कलिता और बिजुली कलिता मेधी, विधायक सिद्धार्थ भट्टाचार्य और अतुल बोरा, गुवाहाटी नगर निगम (जीएमसी) के मेयर मृगेन सरनिया और सभी नगर पार्षद शामिल हुए। बैठक के दौरान नवनिर्वाचित राज्यसभा सांसद और असम गण परिषद के वरिष्ठ नेता बीरेंद्र कुमार बैश्य को सम्मानित किया गया।
जिला कार्यकारिणी बैठक से पहले वशिष्ठ स्थित प्रदेश भाजपा मुख्यालय में एक प्रदर्शनी गेट का उद्घाटन किया गया, जिसका उद्देश्य प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 11 वर्षों के शासन की सफलताओं के बारे में जनता में जागरूकता फैलाना है।———
(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय
