Haryana

गुरुग्राम: सिर्फ भौतिक नहीं बल्कि आध्यात्मिक उन्नति करता है ब्रह्माकमारीज: निखिल कुमार

गुरुग्राम के बोहड़ाकलां स्थित ओआरसी में आयोजित कार्यक्रम में नृत्य करते बच्चे।

-बच्चों के तीन दिवसीय ग्रीष्मकालीन संस्कार शिविर का समापन

-ब्रह्माकुमारीज के ओम शांति रिट्रीट सेंटर में बच्चों ने किया अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन

गुरुग्राम, 16 जून (Udaipur Kiran) । ब्रह्माकुमारीज के ओम शांति रिट्रीट सेंटर में बच्चों के लिए आयोजित तीन दिवसीय ग्रीष्मकालीन संस्कार शिविर सम्पन्न हुआ। तीन दिन तक चले कार्यक्रम में विशेष रूप से आध्यात्मिक एवं नैतिक मूल्यों पर जोर दिया गया। कार्यक्रम के अंतिम सत्र में आईसीएमएई, गुरुग्राम के अध्यक्ष सीएमए निखिल कुमार ने बच्चों को सम्बोधित किया।

अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि बच्चों की प्रतिभा को उभारने के लिए एक प्लेटफार्म की जरूरत है। जहां पर वो अपनी कला को पहचान पाएं। इस प्रकार के अवसर बच्चों में विश्वास पैदा करते हैं। उन्होंने कहा कि ब्रह्माकुमारीज संस्थान बच्चों को एक बहुत ही सुंदर मंच प्रदान कर रहा है। जहां पर सिर्फ भौतिक नहीं बल्कि आध्यात्मिक उन्नति का भी सुअवसर मिलता है। ओआरसी की वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका राजयोगिनी विजय दीदी ने भी बच्चों को प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि बच्चे जो कुछ भी यहां से सीख कर जा रहे हैं, उसे दूसरों के साथ भी सांझा करें, ताकि और बच्चों को भी प्रेरणा मिले। उन्होंने कहा कि हर एक अपने जीवन में कोई न कोई लक्ष्य निर्धारित अवश्य करे। क्योंकि जैसा लक्ष्य होता है, वैसे लक्षण स्वत: आते हैं। मोबाइल के उपयोग के विषय में बीके अदिति ने बच्चों को विशेष जानकारी दी। बच्चों के लिए अनेक प्रतियोगिताओं का भी आयोजन हुआ। अंत में विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में बच्चों ने अपने अनुभव में कहा कि योग से उनकी एकाग्रता बढ़ी है। उनकी मेमोरी बेहतर हुई है। कई बच्चों ने कहा कि जब से वो योग करते हैं, उनका गुस्सा शांत हो गया। कार्यक्रम में बीके मंजू, बीके रेखा, बीके श्वेता, बीके पारुल, बीके मोनिका एवं संस्थान के अनेक सदस्यों का सहयोग रहा।

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top