HEADLINES

महाेबा सड़क हादसे में पांच की माैत, तीन घायल

दुर्घटनाग्रस्त कार की फोटो

महोबा, 16 जून (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के जनपद महोबा में श्रीनगर-बेलाताल मार्ग पर सोमवार दोपहर को एक सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई। तीन लोग गंभीर रूप से घायल है। पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया है। मुख्यमंत्री याेगी आदित्यनाथ ने मृतकाें के शाेक संतप्त परिजनाें के प्रति अपनी शाेक संवेदना व्यक्त की है और घायलाें के शीघ्र स्वास्थ हाेने की कामना की है।

पुलिस अधीक्षक प्रबल प्रताप​ सिंह ने बताया कि कोतवाली चरखारी के बगरोन गांव से कुछ लोग बहू को विदा कराने के लिए ननौरा गांव जा रहे थे। गांव के पास ही कार और बाइक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। टक्कर के बाद बाइक व कार सड़क से नीचे गड्ढे में गिर गई। हादसे में पांच लोगों की जान चली गई है, जबकि तीन लोग घायल है। घटना की जानकारी पर पहुंची श्रीनगर काेतवाली पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

विस्तृत खबर थोड़ी देर में

—————

(Udaipur Kiran) / दीपक

Most Popular

To Top