देवरिया, 16 जून (Udaipur Kiran) । बरहज थाना क्षेत्र में रविवार काे तीन युवकाें की सरयू नदी में नहाते समय डूबने से मौत हो गई। तीनाें गाेरखपुर से अपने मामा के घर आए थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की सहायता से तीनों शव को निकाल कर शवाें को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बरहज थाना प्रभारी ने बताया कि गोरखपुर जिले के खोराबार थाना क्षेत्र के सिंघड़िया के रहने वाले प्रदीप बासफोर (21) पुत्र संजय, बंटी (20) पुत्र रंजित और रोहित (25) पुत्र संजय देवरिया में पटेल नगर इलाके में रहने वाले मामा अनिल बासफोर के यहां आए थे। यहां पर उन्हाेंने मामा के बेटे राधे (15)के जन्मदिन कार्यक्रम में शामिल हुए। आज सुबह तीनाें युवक गर्मी के चलते सरयू नदी में नहाने गए थे।
पूछताछ में पता चला है कि नदी में नहाते समय अचानक प्रदीप डूबने लगा। यह देख उसे बचाने के चक्कर में बंटी और रोहित भी डूब गए। आवाज सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। घटना की सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने गोताखोरों के मदद से नदी में डूबे युवकाें की तलाश शुरू कराई। गाेताखाेराें ने कुछ ही देर में तीनाें शवाें काे खाेज निकाला। शवाें काे कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेजते हुए विधिक कार्रवाई की जा रही है।—————-
(Udaipur Kiran) / ज्योति पाठक
