
गुवाहाटी, 13 जून (Udaipur Kiran) । बॉलीवुड के प्रसिद्ध अभिनेता और निर्माता क्रांति प्रकाश झा आज अपनी पत्नी के साथ कामाख्या धाम में शुक्रवार मां कामाख्या के दर्शन के लिए पहुंचे। उन्होंने पूजा-अर्चना कर देवी का आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस विशेष अवसर पर अभिनेता ने असम की प्राकृतिक सुंदरता और आध्यात्मिकता की खुले दिल से सराहना की। क्रांति प्रकाश झा ने बताया कि वे जल्द ही असम पर आधारित एक फिल्म बनाने की योजना बना रहे हैं, जिसमें उन्हें सहयोग दे रहे हैं असम के ही जानी-मानी वन्यजीव संरक्षण कार्यकर्ता जुलेन बरूवा।
फिल्म असम की संस्कृति, वन्य जीवन और प्राकृतिक विविधताओं को लेकर होगी, जिसमें राज्य के एशियाई एक सींग वाले गैंडा संरक्षण को भी प्रमुख रूप से दिखाया जाएगा। इस प्रोजेक्ट को लेकर जुलेन बरूवा ने भी विशेष जानकारी साझा की और कहा कि यह फिल्म असम की पहचान को राष्ट्रीय मंच पर ले जाएगी।
इसके साथ ही, क्रांति प्रकाश झा ने असमिया पारंपरिक व्यंजनों की जमकर तारीफ की और उन्हें “स्वाद और स्वास्थ्य का अद्भुत संगम” बताया।
कामाख्या दर्शन के बाद अभिनेता पोबितरा अभयारण्य की ओर रवाना हो गए, जहां वे राज्य के वन्यजीवन से और करीब से रूबरू होंगे।
(Udaipur Kiran) / देबजानी पतिकर
