
जयपुर, 12 जून (Udaipur Kiran) । जयपुर ग्रामीण जिले के कालाडेरा थाना क्षेत्र में बुधवार मध्यरात्रि में गुवारड़ी पेट्रोल पंप के पास दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई और दूसरा व्यक्ति गंभीर घायल हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती करवाया।
थानाधिकारी बाबूलाल मीणा ने बताया कि युवक की पहचान चौमूं के हाड़ौता निवासी विनोद यादव (28) के रूप में हुई है। जो कालाडेरा स्थित एक फैक्ट्री में काम करता था। हादसा उस समय हुआ जब वह फैक्ट्री से घर लौट रहा था। स्थानीय लोगों ने घायल व्यक्ति को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया। वहीं युवक का शव चौमूं सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया। जहां गुरुवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने दोनों बाइक जब्त कर मामले की जांच में जुटी है।
—————
(Udaipur Kiran)
