
गुवाहाटी, 09 जून (Udaipur Kiran) । असम से राज्यसभा की दो सीटों के लिए आगामी 19 जून को होने वाले चुनाव के मद्देनजर भाजपा ने बराक घाटी के भाजपा नेता कणाद पुरकायस्थ को अपना उम्मीदवार बनाया है। इस कड़ी में साेमवार काे प्रदेश भाजपा अध्यक्ष एवं सांसद दिलीप सैकिया ने औपचारिक तौर पर पार्टी की उम्मीदवारी का टिकट कणाद पुरकायस्थ को सौंपा।
इस मौके पर असम प्रदेश भाजपा के सांगठनिक सचिव जीआर रवीन्द्र राजू, सिलचर के सांसद परिमल शुक्लबैद्य के साथ ही अन्य पदाधिकारी मौजूद थे। गुवाहाटी स्थित प्रदेश भाजपा मुख्यालय अटल बिहारी बाजपेयी भवन में दिलीप सैकिया द्वारा राज्यसभा के लिए भाजपा के लगभग 34 साल पुराने कार्यकर्ता कणाद पुरकायस्थ को प्रदान किया गया।
ज्ञात हो कि असम से राज्यसभा की दो सीटें खाली हुई हैं। एक सीट पर भाजपा ने अपना उम्मीदवार उतारा है, जबकि दूसरी सीट को भाजपा ने अपनी सहयोगी पार्टी असम गण परिषद (अगप) के लिए छोड़ दिया है। अगप ने एक बार फिर से बिरेंद्र प्रसाद बैश्य को अपना उम्मीदवार बनाया है। विपक्ष द्वारा अगर उम्मीदवार खड़ा किये जाने की स्थिति में ही चुनाव होगा। हालांकि, एनडीए के दोनों उम्मीदवारों के जीतने की पूरी संभावना है।——————–
(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय
