
बोकारो, 5 जून (Udaipur Kiran) । राज्य की विश्वासघाती झामुमो- कांग्रेस की सरकार के कार्यकाल में झारखंड के विकास की गति थम गई है। तमाम कल्याणकारी योजनाएं अब भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ चुकी है,जिससे आमजन त्रस्त है।
ये बातें राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री सह ओड़िशा के पूर्व राज्यपाल रघुवर दास ने जामताड़ा जाने के क्रम में चंदनकियारी में पूर्व नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी के नेतृत्व में भाजपाइयों की ओर से
स्वागत किए जाने के दौरान कहा।उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती भाजपा सरकार की उपलब्धि को हेमंत सोरेन को अब अपनी उपलब्धि बताने में लगे है।
मंईयां सम्मान योजना के नाम पर राज्य के माताओं बहनों के साथ धोखा किया । जो महिलाएं आज राशि के आस में दर दर भटकती नजर आ रही हैं। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि चंदनकियारी में इंजीनियरिंग कॉलेज की स्वीकृति भाजपा सरकार के कार्यकाल में हुआ,परंतु हेमंत सोरेन की सरकार को आने से इसके संचालन में पांच वर्षों की देरी कर दी गई। यहां बिजली समस्या से निजात भाजपा सरकार ने पावरग्रिड बनाकर दिया,जिससे चंदनकियारी अब दूसरे क्षेत्र को भी बिजली उपलब्ध करा रही है।
——
(Udaipur Kiran) / अनिल कुमार
