Uttar Pradesh

भारतीय संस्कृति में सिंदूर शक्ति, श्रद्धा और समर्पण का प्रतीक : सांसद

सांसद पर्यावरण पर सिन्दूर का पौधरोपण करते हुए

कानपुर 05 जून (Udaipur Kiran) । जिस प्रकार सिंदूर भारतीय संस्कृति में शक्ति, श्रद्धा और समर्पण का प्रतीक है, उसी प्रकार यह पौधा भी हमारी धरती माता और नारीशक्ति के प्रति सम्मान का प्रतीक बनेगा। ऑपरेशन सिंदूर माताओं और बहनों की सुरक्षा, स्वाभिमान और सामाजिक सशक्तिकरण का प्रतीक बन चुका है, और आज हम इसी अभियान को प्रकृति के साथ जोड़कर एक नया संदेश देना चाहते हैं। यह बातें गुरूवार को सांसद रमेश अवस्थी ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर मोतीझील स्थित अमर जवान ज्योति पार्क में सिंदूर का पौधा रोपित करते हुए कही।

सांसद रमेश अवस्थी ने कहा कि यह पौधरोपण करके एक विशेष संदेश दिया है वहीं मातृ शक्ति(बहनों) को सिंदूर का पौधा भेंट भी किया है। यह पौधारोपण ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के सम्मान में किया गया, जिसे उन्होंने देश की मातृशक्ति को समर्पित करते हुए पर्यावरण और नारीशक्ति के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई। पर्यावरण संरक्षण सिर्फ सरकारी प्रयासों से नहीं, बल्कि जनभागीदारी से ही संभव है। हर व्यक्ति को कम से कम एक पौधा लगाकर उसकी देखभाल का संकल्प लेना चाहिए। सिंदूर जैसे औषधीय और सांस्कृतिक महत्व वाले पौधों का चयन इस उद्देश्य को और अधिक सार्थक बनाता है।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी अनूप अवस्थी,पार्षद पवन गुप्ता,अश्वनी गौतम,किरन पांडे,नीता मिश्रा,किरन तिवारी,नर्मदा पांडे,रश्मि पांडे,उपेंद्र शुक्ला,गौरव पांडे सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया और सिंदूर का पौधा लगाने का संकल्प लिया ।

(Udaipur Kiran) / मो0 महमूद

Most Popular

To Top