
प्रयागराज, 05 जून (Udaipur Kiran) । जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने आईजीआरएस एवं जन शिकायतों के निस्तारण में रूचि न लेने वाले 16 लेखपालों को खिलाफ कार्रवाई की है। इन लेखपालों को उप जिलाधिकारियों ने चिन्हित किया था। उपजिलाधिकारी की रिपोर्ट के आधार पर गुरुवार को उन पर निलम्बन की कार्रवाई की गयी।मुख्य राजस्व अधिकारी के अनुसार निलम्बित होने वाले लेखपालों में तहसील हंडिया से नजमुज्जमा उस्मानी एवं गिरिजा शंकर, फूलपुर से मसऊद अहमद एवं वीरेन्द्र कुमार पटेल, सोरांव से सत्येन्द्र भोतिया एवं अनुराग कुमार, करछना से इकराम उल्ला एवं बैजनाथ तिवारी, बारा से मो0 आरिफ एवं ज्योत्सना सिंह, मेजा से रमा शंकर एवं सूर्य प्रकाश, कोरांव से शिवकुमार वैश्य एवं अतुल तिवारी तथा सदर तहसील से कैलाश किशोर एवं राकेश कुमार पाल हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र
