West Bengal

भद्रेश्वर थाने के सामने भाजपा ने किया विरोध प्रदर्शन

भद्रेश्वर थाने के सामने भाजपा ने किया विरोध प्रदर्शन

हुगली, 05 जून (Udaipur Kiran) । महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने एवं बीरभूम के तृणमूल नेता अनुब्रत मंडल की गिरफ्तारी की मांग पर भारतीय जनता पार्टी के चंदनगगर मंडल के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को भद्रेश्वर थाने के सामने विरोध प्रदर्शन किया।

मिली जानकारी के अनुसार, भाजपा कार्यकर्ता भद्रेश्वर गेट बाजार इलाके में एकत्रित हुए और वहां से रैली की शक्ल में भद्रेश्वर थाना पहुंचे। वे पुलिस को एक ज्ञापन सौंपना चाहते थे। पुलिस ने मुख्यद्वार पर बैरिकेड्स लगा रखे थे। इसको लेकर भाजपा कार्यकर्ता भड़क गए और पुलिस के खिलाफ जमके नारेबाजी की। पुलिस के साथ उनकी धक्का-मुक्की हो गई। बहरहाल, भाजपा के एक प्रतिनिधिमंडल ने थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा।

उल्लेखनीय है कि हाल ही में वार्ड संख्या 33 में एक नाबालिग का यौन शोषण हुआ था। इसको लेकर स्थानीय लोगों में गुस्सा है।

—————

(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय

Most Popular

To Top