HEADLINES

राजस्थान के खीचन और मेनार आर्द्रभूमि रामसर स्थलों की सूची में शामिल

नई दिल्ली, 04 जून (Udaipur Kiran) । रामसर सूची में राजस्थान के खीचन और मेनार आर्द्रभूमि शामिल हो गए हैं। इसी के साथ रामसर स्थलों की संख्या बढ़कर 91 हो गई है। बुधवार देर शाम केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने ट्वीट करके जानकारी दी कि पर्यावरणदिवस की पूर्व संध्या पर, भारत ने अंतरराष्ट्रीय महत्व की आर्द्रभूमियों की सूची में दो नए प्रवेश किए हैं।

भारत में रामसर स्थलों की सूची में शामिल होने वाले फलोदी स्थित खीचन, और उदयपुर स्थित मेनार शामिल है।

इस वृद्धि के साथ हमारी संख्या 91 हो गई है। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि इस तथ्य का एक और प्रमाण है कि पर्यावरण संरक्षण पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का ध्यान भारत को एक हरियाली भरे कल के निर्माण में सफलतापूर्वक मदद कर रहा है।

—————

(Udaipur Kiran) / विजयालक्ष्मी

Most Popular

To Top