WORLD

रक्षा सहयोग बैठक में यूक्रेन की अपील, रूस को रोकने के लिए जल्द भेजें एयर डिफेंस सिस्टम

यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की

ब्रसेल्स, 04 जून (Udaipur Kiran) । यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने बुधवार को पश्चिमी देशों से आग्रह किया कि वे रूस के मिसाइल हमलों का सामना करने के लिए एयर डिफेंस सिस्टम की आपूर्ति में तेजी लाएं और यूक्रेन की हथियार उत्पादन क्षमता को बढ़ावा देने में मदद करें।

ब्रसेल्स स्थित नाटो मुख्यालय में आयोजित यूक्रेन डिफेंस कॉन्टेक्ट ग्रुप की बैठक मे जेलेंस्की ने वीडियो लिंक के माध्यम से हिस्सा लेते हुए कहा, “रूस के मिसाइल आतंकवाद को रोकने का सबसे प्रभावी तरीका अमेरिकी ‘पैट्रियट’ एयर डिफेंस सिस्टम हैं। हमें वादों को कार्यान्वयन में बदलने की जरूरत है।”

जेलेंस्की ने यह भी कहा कि पश्चिमी सहयोगियों को केवल आपूर्ति ही नहीं, बल्कि रक्षा उत्पादन में यूक्रेन के साथ साझेदारी करने की दिशा में भी ठोस कदम उठाने चाहिए।

यूक्रेन का यह आग्रह ऐसे समय आया है जब रूस द्वारा हाल के सप्ताहों में मिसाइल और ड्रोन हमलों की तीव्रता में वृद्धि देखी गई है, विशेषकर यूक्रेनी ऊर्जा ढांचे और नागरिक ठिकानों को निशाना बनाया गया है।

इस बैठक में लगभग 50 देशों के प्रतिनिधि शामिल हुए लेकिन अमेरिकी रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ पहली बार इस मंच से अनुपस्थित रहे, जो कि अब तक की बैठकों में एक नियमित और प्रमुख उपस्थिति माने जाते थे। अमेरिका की ओर से कोई वैकल्पिक वरिष्ठ प्रतिनिधि भेजा गया या नहीं, इसकी तत्काल पुष्टि नहीं हो सकी है।

——————–

(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय

Most Popular

To Top