-एसीपी सुरेंद्र कौर की अध्यक्षता में एसआईटी करेगी मामले की जांच
गुरुग्राम, 25 मई (Udaipur Kiran) । यहां सेक्टर-50 स्थित पुलिस थाना में घुसकर एक महिला पुलिसकर्मी के साथ बदतमीजी करने की आरोपी महिला वकील द्वारा थाना प्रभारी के खिलाफ दिल्ली में यौन उत्पीडऩ की शिकायत दर्ज कराई गई है। दिल्ली पुलिस ने जीरो एफआईआर दर्ज करके गुरुग्राम पुलिस को मामले की जांच के लिए कहा है। गुरुग्राम पुलिस की ओर से रविवार को एसीपी महिला विरुद्ध अपराध सुरेंद्र कौर के नेतृत्व में एसआईटी गठित की है।
गुरुग्राम पुलिस के अनुसार 21 मई को पुलिस थाना सेक्टर-50 की पुलिस टीम को महिला मुख्य सिपाही सोनू ने एक लिखित शिकायत दी थी। जिसमें कहा गया कि उस दिन शाम के सवा छह बजे मुख्य सिपाही अनूप ने एक महिला व उसके पति को उसके हवाले किया। मुख्य सिपाही सोनू ने बताया कि महिला थाना सेक्टर-51 से एक सूचना मिली थी कि इस महिला ने अपने पति व सास ससुर के खिलाफ केस दर्ज कराया है। उस केस के संबंध में इस महिला, इसके पति, इसके सास व ससुर को महिला थाना सेक्टर-51 में बुलाया गया था। महिला थाना पुलिस द्वारा दोनों पक्षों को पुलिस कार्यवाही के बाद हिदायत दी गई थी। इसी दौरान महिला थाना सेक्टर-51 में ही महिला अंजलि व उसके पति का झगड़ा हो गया। झगड़े की सूचना प्रबन्धक थाना महिला सेक्टर-51 द्वारा प्रबन्धक थाना सेक्टर-50 को दी गई। सूचना पर अंजलि व उसके पति को थाना सेक्टर-50 में लाया गया।
महिला मुख्य सिपाही सोनू कार्यालय महिला कक्ष में दोनों पक्षों को बिठाकर समझा रही थी। उसी समय एक महिला वकील कमरे में पहुंची और बिना कुछ सुने उस महिला को थप्पड़ मार दिया। महिला मुख्य सिपाही के मुताबिक जब उन्होंने दोनों का बीच-बचाव किया तो उस महिला वकील ने उसका भी गला पकडक़र थप्पड़ मारा। वह कुर्सी से नीचे गिर गई। झगड़े की आवाज सुनकर एल.एएसआई ऊषा कमरे में पहुंची। उन्होंने भी समझने की कोशिश की तो उस महिला वकील ने ऊषा के साथ भी अभद्रता की। प्रबंधक थाना ने झगड़े का कारण पूछा तो महिला वकील ने थाना प्रबन्धक के साथ भी बदतमीजी की। काम में बाधा पहुंचाने समेत विभिन्न धाराओं में महिला वकील अनीता के खिलाफ थाना सेक्टर-50 में केस दर्ज कर लिया गया। पुलिस ने आरोपी महिला वकील अनीता को केस में जांच के लिए शामिल किया। साथ ही महिला का मेडिकल भी करवाया गया। इसके बाद थाना पहुंचे कुछ वकीलों को लिखित तौर पर महिला वकील को दुरुस्त हालत में सौंपा गया था। महिला वकील ने यौन उत्पीडऩ के आरोप लगाकर दिल्ली पुलिस को शिकायत दे दी। दिल्ली पुलिस ने मामले की जांच के लिए जीरो एफआईआर दर्ज करके गुरुग्राम भेज दिया गया है।
(Udaipur Kiran)
