जम्मू, 25 मई (Udaipur Kiran) । जम्मू-कश्मीर सरकार ने आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (एबी-पीएमजेएवाई) और सेहत के तहत गोल्डन कार्ड योजना के कथित दुरुपयोग के लिए 11 सरकारी अस्पतालों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
पैरामाउंट हेल्थ सर्विसेज एंड इंश्योरेंस टीपीए प्राइवेट लिमिटेड द्वारा टेली-कॉलिंग सर्वेक्षण के बाद राज्य स्वास्थ्य एजेंसी (एसएचए) ने कार्रवाई की। इन अस्पतालों ने पात्र रोगियों को कैशलेस उपचार देने से इनकार कर दिया, जिससे उन्हें अपनी जेब से खर्च करने के लिए मजबूर होना पड़ा।
जिन अस्पतालों को नोटिस भेजा गया है, उनमें एसकेआईएमएस सौरा, सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल श्रीनगर, एसएमएचएस अस्पताल श्रीनगर, जेएलएनएम अस्पताल श्रीनगर, एसएमजीएस अस्पताल जम्मू, सरकारी मेडिकल कॉलेज जम्मू, जीएमसी उधमपुर, जीएमसी राजौरी, सरकारी बाल अस्पताल बेमिना, सरकारी अस्पताल गांधी नगर और एसकेआईएमएस मेडिकल कॉलेज बेमिना शामिल हैं। राज्य स्वास्थ्य एजेंसी ने इन अस्पतालों को सात दिनों के भीतर अपना लिखित स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है। अनुपालन न करने पर जुर्माना, योजना से निलंबन या कानूनी कार्रवाई हो सकती है। अधिकारियों ने जोर देकर कहा कि इस तरह के उल्लंघन गोल्डन कार्ड योजना के मूल उद्देश्य को कमजोर करते हैं, जिसका उद्देश्य समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों को सुलभ, कैशलेस स्वास्थ्य सेवा प्रदान करना है।
(Udaipur Kiran) / बलवान सिंह
