Jharkhand

यातायात विभाग के निर्देशों पर बैठक कर रणनीति बनाएंगे ऑटो चालक

यूनियन के फैसलों की जानकारी देते दिनेश सोनी सहित अन्य

रांची, 25 मई (Udaipur Kiran) । झारखंड प्रदेश सीएनजी ऑटो चालक महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष सह रांची जिला ई रिक्शा चालक यूनियन के अध्यक्ष दिनेश सोनी, रांची जिला ई रिक्शा चालक यूनियन के महासचिव मो अब्बास और रांची जिला ई-रिक्शा चालक यूनियन के कोषाध्यक्ष भोला सिंह ने रविवार को संयुक्त प्रदेश बयान जारी कर बताया है कि यातायात एसपी की ओर से जारी किए गए 10 एजेंडा पर जल्द बैठक कर रणनीति तय की जाएगी।

उन्होंने बताया कि यातायात विभाग की ओर से जारी निर्देशों पर सभी यूनियन आठ जून को मोरहाबादी मैदान में बैठक कर रणनीति बनाएंगे।

उल्लेखनीय है कि यातायात विभाग की ओर से जो एजेंडा जारी किया गया है उनमें रांची शहर में ऑटो चालक और ई- रिक्शा चालक परिचालन करने के समय पर वर्दी पहनकर ही परिचालन करने,

सभी ऑटो चालक और ई रिक्शा चालको को आई कार्ड या नेम प्लेट परिचालन करने के समय पर लगाने,

रांची में परिचालन करने वाले ऑटो चालक, ई रिक्शा चालक सीट से ज्यादा पैसेंजर नहीं बैठाने और

ऑटो चालक, ई रिक्शा चालक नशा की हालत में ऑटो या ई रिक्शा की ओर से परिचालन नहीं करना सहित अन्य शमिल है।

—————

(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak

Most Popular

To Top