Haryana

पहलगाम में आतंकियों ने महिलाओं के सुहाग उजाड़े, ताे भाजपा सांसद ने उनका सम्मान उजाड़ा: दीपेंद्र हुड्डा

हरियाणा कांग्रेस मुख्यालय चंडीगढ़ में जय हिंद सभा में भाग लेते कांग्रेस नेता

चंडीगढ़ स्थित कांग्रेस राज्य मुख्यालय पर दीपेन्द्र हुड्डा ने जयहिंद सभा काे संबाेधित

कांग्रेस सचिन पायलट ने केन्द्र सरकार से की संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग

चंडीगढ़, 25 मई (Udaipur Kiran) । राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि पहलगाम में आतंकियों ने जिन महिलाओं के सुहाग उजाड़ दिए, उनके सम्मान को भाजपा सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने अपने शब्दों से उजाड़ने का काम किया है। हुड्डा ने सवाल उठाया कि आज हरियाणा का महिला आयोग कहां है। महिला आयोग ने इन बयानों का संज्ञान क्यों नहीं लिया।

सांसद दीपेंद्र हुड्डा रविवार को हरियाणा प्रदेश कांग्रेस की प्रदेश कांग्रेस के चंडीगढ़ मुख्यालय में आयाेजित ‘जय हिन्द’ सभा को संबोधित कर रहे थे। इस कार्यक्रम में कांग्रेस पार्टी के महासचिव व राजस्थान के पूर्व उप-मुख्यमंत्री सचिन पायलट, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष चौ. उदयभान, सांसद जयप्रकाश, सांसद सतपाल ब्रह्मचारी, सांसद वरुण मुलाना, कांग्रेस के सभी विधायकगण, पूर्व विधायकगण, कार्यकारी अध्यक्ष जितेंद्र भारद्वाज, सुरेश गुप्ता और संगठन महासचिव जयदीप धनखड़ समेत पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहे।

सांसद हुड्डा ने कहा कि किसी भी राजनीतिक दल की ये विचारधारा नहीं होनी चाहिए कि उनका दल देश से पहले है। भाजपा की ओर से लगातार गैर-जिम्मेदाराना बयान आये। हरियाणा की बेटी हमारी वीरांगना हिमांशी नरवाल को सबसे पहले ट्रोल किया गया। कर्नल सोफिया कुरैशी को निशाने पर लिया गया। भाजपा के एक उप-मुख्यमंत्री ने कहा कि देश की सेना भाजपा नेता के चरणों में नतमस्तक है। विदेश सचिव को निशाने पर लिया गया। ये कतई स्वीकार्य नहीं है।

इस अवसर पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सचिन पायलट ने कहा कि पहलगाम हमले के बाद सम्पूर्ण विपक्ष ने एकजुट होकर देश की सेना और सरकार को समर्थन दिया और पूरी मजबूती से साथ खड़ा रहा। पायलट ने कहा कि आतंकवाद के मुद्दे पर भारत एक है। हमने सरकार को बिना शर्त समर्थन दिया। सरकार को तुरंत संसद का विशेष सत्र बुलाना चाहिए, ताकि संसद से एक संदेश जाए कि आतंकवाद को जड़ से खत्म करने के लिए पूरा देश एकजुट है। उन्हाेंने कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति ने आठ बार कह चुके हैं कि हिन्दुस्तान को व्यापार का डर या लोभ या दबाव दिखाकर युद्ध विराम कराया। भारत सरकार ने इसका खंडन तक नहीं किया, यह आश्चर्य की बात है। भारत सरकार को बताना चाहिए कि क्या विवशता थी कि युद्धविराम की घोषणा अमेरिका के राष्ट्रपति कर रहे हैं। इस दौरान सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने देश के सशस्त्र बलों के लिए धन्यवाद प्रस्ताव पेश किया कि देश की सेना ने जो शौर्य दिखाया है, जिस तरीके से कार्रवाई की है, वो दुनिया के सामने एक उदाहरण है। जिसे वहां मौजूद सभी सदस्यों ने हाथ उठाकर एक स्वर में पारित किया।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा

Most Popular

To Top