
नवादा, 25 मई (Udaipur Kiran) ।नवादा के खादी भंडार गेस्ट हाउस में रविवार को आजाद अधिकार सेना के जिला अध्यक्ष बुन्देल मांझी की अध्यक्षता में बैठक हुई ।
इस बैठक में बिहार प्रदेश के अध्यक्ष अरविंद मिश्रा भी उपस्थित थे,।बैठक को संबोधित करते हुए मिश्रा ने कहा कि दिनांक 4 जून 2025 को आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर नवादा के टाउन हॉल में बिहार राज्य स्तरीय कार्यकर्ता महासम्मेलन का उद्घाटन करेंगे।इसलिए हम सभी का दायित्व है कि एक निर्भीक और जनप्रिय राष्ट्रीय अध्यक्ष के हाथों को मजबूत करें। इसके साथ ही बिहार से कई जिलों से भी जिला अध्यक्ष और समानित पार्टी के नेता आएंगे।
मिश्रा ने कहा कि हर राजनीतिक दल जनता के समस्याओं के समाधान के जगह अपनी कुर्सी बचाने के लिए रात दिन जुगाड़ में लगे हुए हैं ।चारो ओर अराजकता ,भ्रष्टाचार का बोलवाला है।आजाद अधिकार सेना ही एक मात्र ऐसी पार्टी है जो जनता की सेवा के लिए सदैव तत्पर है, इसका एकमात्र कारण है हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर का पाक, साफ और फ़क्कर छवि का होना।, ऐसे ईमानदार व्यक्ति जो सत्ता के आगे ,भ्रष्टाचार के आगे, गलत व्यवस्था के आगे घुटने नहीं टेके। पूरे देश में आजाद अधिकार सेना पूरे निष्ठा के साथ अन्याय, अत्याचार भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ रही है।जिला अध्यक्ष बुन्देल मांझी ने कहा कि 4 जून का कार्यक्रम नवादा में ऐतिहासिक कार्यक्रम होगा ।
आजाद अधिकार सेवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर और बिहार प्रदेश के अध्यक्ष अरविंद मिश्रा मेरे जैसे एक दलित परिवार को सम्मान और प्यार दिए हैं। उसे नहीं भूल जा सकता है क्योंकि आज तक हर राजनीतिक दल के द्वारा इतने लंबे अंतराल राजनीत में रहने के बाद भी मुझे सम्मान नहीं दिया गया। इसलिए संगठन के कार्यो को मजबूती से करेगे। यह सेना जन-जन की आवाज होगी ।आजाद अधिकार सेना की इस बैठक में दिलीप पांडे प्रधान महासचिव ,उज्जवल पांडे, मनोज चौधरी ,जिला मीडिया प्रभारी प्रशांत तिवारी, महासचिव रवींद्र गुप्ता कार्यकारिणी सदस्य लाल बाबू साव, दीपु साव सहित आदि उपस्थित थे।
—————
(Udaipur Kiran) / संजय कुमार सुमन
