Assam

मेरापानी में महिला समेत छह विदेशी घोषित नागरिक गिरफ्तार

मेरापानी में गिरफ्तार महिला समेत छह विदेशी घोषित नागरिकों की तस्वीर।

गोलाघाट (असम), 25 मई (Udaipur Kiran) । सीमा पुलिस और मेरापानी थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में छह विदेशी घोषित नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है। सभी को जोरहाट से सटे विभिन्न गांवों से पकड़ा गया। जानकारी के मुताबिक इन सभी को जोरहाट स्थित विदेशी न्यायाधिकरण ने पहले ही विदेशी घोषित किया था।

मेरापानी पुलिस ने आज बताया है कि गिरफ्तार किए गए लोगों में तीन महिलाएं और तीन पुरुष शामिल हैं। ये हैं- आयूब अली और खुटेजा बेगम (नेघेरिबिल मुस्लिम गांव), जीवन अली और हाफिजा बेगम (मेरापानी फॉरेस्ट ब्लॉक), नुरेजा बेगम (गमारीगुड़ी) तथा अब्दुल गफूर (इस्लामपुर गांव)।

बताया गया है कि इन सभी को करीब चार साल पहले विदेशी घोषित किया गया था, लेकिन वे खुद को इस निर्णय से अनभिज्ञ बता रहे थे। मेरापानी पुलिस ने सभी को जोरहाट स्थित बॉर्डर कंट्रोल सेंटर भेज दिया है।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top