Bihar

सिकरहना नदी में डूबने से युवक की मौत

नदी किनारे जुटी भीड़ व शव की तलाश करते एसडीआरएफ की टीम

पूर्वी चंपारण,25 मई (Udaipur Kiran) । जिले के सुगौली प्रखंड क्षेत्र होकर बहने वाली सिकरहना नदी में रविवार को डूबने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान बेलवतिया पंचायत के वार्ड नंबर 7 निवासी लालबाबू सहनी के रूप में हुई है।बताया जा रहा है, युवक नदी के किनारे गया था,जहां उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चला गया।नदी के आसपास के लोगो ने युवक को बचाने की कोशिश की लेकिन वे असफल रहे।

ग्रामीणों ने बताया कि घटना को लेकर सुगौली अंचलाधिकारी को कई बार फोन किया गया,लेकिन संपर्क नहीं हो सका,लिहाजा मौके पर बचाव के लिए एसडीआरएफ की टीम कई घंटो बाद पहुंची और खोजबीन शुरू की। समाचार लिखे जाने तक युवक का शव अब तक बरामद नही किया जा सका है।

घटनास्थल पर बड़ी संख्या में लोगो की भीड़ जुटी है।वही मृत युवक के गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है। उसके परिजनो का रो-रो कर बुरा हाल है।

—————

(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार

Most Popular

To Top