
मीरजापुर, 25 मई (Udaipur Kiran) । पड़री थाना क्षेत्र के टेढ़ा गांव के समीप रविवार दोपहर हाइवे पर मेंटीनेंस का कार्य कर रहे मजदूरों को एक तेज रफ्तार कार ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
मृतक की पहचान शिवकुमार (35) पुत्र भगन, निवासी कोरी का पूरा बरकछा कला, थाना कोतवाली देहात के रूप में हुई है। वहीं घायल मजदूरों में करीम (22) पुत्र रईस खान और अयान खान (20) पुत्र असलम खान शामिल हैं, जो गीता नगर कॉलोनी, चंदन नगर थाना, इंदौर (मध्य प्रदेश) के निवासी हैं।
घटना की सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंची पड़री पुलिस ने एम्बुलेंस की मदद से सभी घायलों को जिला चिकित्सालय भिजवाया। जहां चिकित्सकों ने शिवकुमार को मृत घोषित कर दिया। अन्य दो घायलों का इलाज मण्डलीय अस्पताल में चल रहा है।
पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर परिजनों की तहरीर के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।
बताया जा रहा है कि हादसे को अंजाम देने वाली कार महाराष्ट्र से चंदौली की ओर जा रही थी। घटना के बाद क्षेत्र में शोक का माहौल है और स्थानीय लोग हाइवे पर लापरवाह वाहन चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
