
भावनगर, 25 मई (Udaipur Kiran) । धोलेरा-भावनगर हाइवे पर सांढ़ीड़ा के नजदीक रविवार को भीषण सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई। दो कारों के बीच आमने-सामने की टक्कर में दोनों कारों के परखच्चे उड़ गए। मृतकों में 3 एक ही परिवार के बताए गए हैं, जबकि चौथे व्यक्ति की पहचान नहीं हो सकी है।
पुलिस के अनुसार मृतकों में मिहिर पंकजभाई मारु, श्यामबेन केशुभाई मारु, गीताबेन पंकजभाई मारु (सभी निवासी कमलेज, जिला भावनगर, वर्तमान में वीआईपी रोड शेला, अहमदाबाद), तथा एक अज्ञात युवक शामिल है।
दुर्घटना इतनी जबर्दस्ती कि 3 लोगों की स्थल पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ था, जिसे इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गई।
धोलेरा-भावनगर हाईवे पर सांढ़ीड़ा के पास 13 दिन पहले भी सड़क दुर्घटना हुई थी। दो कारों की आमने-सामने टक्कर में एक महिला, तीन पुरुष और एक बच्चा समेत कुल 5 लोगों की मौत हुई थी। इस हाईवे का निर्माण कार्य चल रहा है, धीमी गति से चल रहे इस काम के कारण पिछले कुछ समय से कई दुर्घटनाएं हुई हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / बिनोद पाण्डेय
