HimachalPradesh

सिरमौर के 42 किसानों से खरीदी 178 क्वींटल प्राकृतिक खेती से उत्पादित गेहूं

प्राकृतिक खेती से उत्पादित गेहूं     किसानों को दिया 60 रुपये प्रति किलो दाम तथा 2 रुपये प्रति किलो भाड़ा

नाहन, 25 मई (Udaipur Kiran) । प्रदेश सरकार द्वारा प्राकृतिक खेती को प्रोत्साहित करने के लिए नई पहल आरम्भ की गई है, जिसके तहत प्रदेश को समृद्ध और आत्मनिर्भर बनाने की परिकल्पना भी सार्थक सिद्ध होगी। किसान कल्याण को प्रमुख रखते हुए समृद्ध किसान-समृद्ध हिमाचल को पहले स्थान पर रखा है। प्रदेश सरकार ने प्राकृतिक खेती करने वाले किसानों के उत्पादों को प्राथमिकता के आधार पर खरीदने तथा देश में सबसे अधिक समर्थन मूल्य भी निर्धारित किया गया है। जिसके तहत गेहूं का समर्थन मूल्य भी निर्धारित किया गया है जिसके तहत गेहूं का समर्थन मूल्य 60 रुपये, मक्की का 40 रुपये जबकि हल्दी का समर्थन मूल्य 90 रुपये प्रति किलो के हिसाब से तय किया गया है।

परियोजना निदेशक (आतमा) सिरमौर साहब सिंह ने बताया कि इस वर्ष प्रदेश सरकार के दिशा-निर्देशानुसार 15 मई से 25 मई तक जिला सिरमौर में नाहन तथा पांवटा साहिब में प्राकृतिक खेती से उत्पादित गेहूं 60 रुपये प्रति किलो ग्राम खरीद केन्द्रों से खरीदा जा रहा है। इसके अतिरिक्त किसानों को 2 रुपये प्रति किलो के हिसाब से भाडा भी दिया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि इस वर्ष जिला में 275 क्विंटल गेहूं, तथा 25 क्विंटल हल्दी खरीदने का लक्ष्य रखा गया है जिसके तहत आज तक 42 किसानों से 178 क्वींटल गेहूं जबकि 8 किसानों से 20 क्वींटल हल्दी खरीदी गई।

—————

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर

Most Popular

To Top