
गुरुग्राम, 25 मई (Udaipur Kiran) । बीती रात को तेज आंधी से जनजीवन तो अस्त-व्यस्त हुआ ही, इस दौरान बिजली विभाग को भी काफी नुकसान हुआ। सोहना क्षेत्र के गांव निमोठ पावर हाउस से सप्लाई होने वाली बिजली बाधित हो गई।
इस क्षेत्र में बिजली के 55 खंभे और आधा दर्जन से अधिक ट्रांसफार्मर टूटकर गिर गये। काफी पेड़ भी टूट गए और बिजली की तारों पर आ गिरे। इससे बिजली की लाइन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। बिजली बंद होने के चलते पीने का पानी लोगों को नहीं मिल पा रहा। गर्मी में लोगों की परेशानी बढ़ गई है। क्योंकि बरसात से आद्र्रता हो गई है। उधर, बिजली विभाग ने बिजली सप्लाई को सुचारू करने का काम शुरू कर दिया है। एसडीओ मुकेश गौड़ के मुताबिक बिजली कर्मचारी लाइन की बहाली के लिए काम कर रहे हैं। नुकसान अधिक हुआ है, इसलिए बिजली सुचारू होने में दो-तीन दिन का समय लग सकता है। उन्होंने कहा कि बिजली निगम के कर्मचारी बिजली लाइनों को चालू करने के लिए युद्ध स्तर पर काम कर रहे हैं। लोगों को जल्द से जल्द बिजली आपूर्ति मिले, इसके प्रयास किए जा रहे हैं। अगर बरसात जल्द ही नहीं आती है तो लाइन को शुरू करने में काफी आसानी होगी।
(Udaipur Kiran)
