पत्रकारिता दिवस समारोह में होगा हिन्दी पत्रकारों का सम्मान
लखनऊ, 25 मई (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश एसोसिएशन ऑफ जर्नलिस्ट्स (उपज) की प्रदेश कार्यकारिणी बैठक 30 मई को मथुरा में होगी। इसके साथ ही उपज की ओर से हिन्दी पत्रकारिता के 200 वर्ष पूर्ण होने पर भव्य आयोजन किया जाएगा।
यह जानकारी प्रदेश अध्यक्ष सर्वेश कुमार सिंह ने रविवार को दी। उन्होंने बताया ट्रेड यूनियन एक्ट में पंजीकृत पत्रकारों के संगठन की ओर से मथुरा में प्रांतीय कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की जा रही है। बैठक में प्रदेश भर से लगभग सौ से अधिक पत्रकार शामिल होंगे। पहले सत्र में हिंदी पत्रकारिता दिवस समारोह तथा दूसरे सत्र में बैठक होगी। इस अवसर पर प्रदेश सरकार के मंत्री, विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रमुख अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।
नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (इंडिया) एनयूजेआई के राष्ट्रीय महामंत्री त्रियुग नारायण तिवारी कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि होंगे। बैठक में पत्रकारों की प्रमुख समस्याओं पर चर्चा होगी तथा प्रस्ताव पारित किए जाएंगे। इनमें प्रमुख रूप से पत्रकारों की चिकित्सा, आवास, पेंशन, सुरक्षा कानून से जुड़ी मांगे शामिल होंगी।
हिंदी पत्रकारिता दिवस समारोह और कार्यकारिणी बैठक की मेजबानी उपज की मथुरा इकाई करेगी। जिला अध्यक्ष अतुल कुमार जिंदल ने बताया है कि समारोह में आमंत्रित पत्रकारों का सम्मान किया जाएगा।
(Udaipur Kiran) / मोहित वर्मा
