Bihar

पश्चिम चंपारण में 26 किलो गांजा जब्त

बेतिया, 25 मई (Udaipur Kiran) । इंडो नेपाल बॉर्डर पर एसएसबी और भंगहा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में रविवार को 26 किलो गांजा जब्त हुआ है, जबकि कारोबारी चकमा देकर भागने में सफल रहा।

थाना अध्यक्ष दीपक प्रसाद ने बताया कि सूचना मिली थी कि नेपाल से एक व्यक्ति गांजा लेकर भारतीय सीमा में प्रवेश करने वाला है।सूचना के आधार पर पुलिस और एसएसबी ने रविवार को उक्त जगह का नाकाबंदी करना शुरू कर दिया।तभी नेपाल की तरफ से एक संदिग्ध आता दिखाई दिया।

पुलिस और एसएसबी को देख अपने साथ रखा थैला को फेक चकमा देकर फरार हो गया। पुलिस ने फेंके गए थैला की जब जांच की तो उसमे गांजा रखा हुआ था।थानाध्यक्ष ने बताया कि जब्त गांजा का वजन 26 किलो है।फरार कारोबारी की गिरफ्तारी हेतु पुलिस सक्रिय हैं। मामले को लेकर कांड दर्ज कर लिया गया है।

(Udaipur Kiran) / अमानुल हक

Most Popular

To Top