HEADLINES

‘मन की बात’ में बोले प्रधानमंत्री : छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा के बच्चों में साइंस का पैशन 

प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी

रायपुर 25 मई (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘मन की बात’ के 122वें संस्करण में आज रविवार काे फिर छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले की उपलब्धियों का जिक्र किया।

प्रधानमंत्री मोदी ने ‘मन की बात’ में कहा कि हम बस्तर ओलंपिक और माओवाद प्रभावित क्षेत्रों में साइंस लैब की चर्चा कर चुके हैं। यहां के बच्चों में साइंस का पैशन है। स्पोर्ट्स में भी कमाल कर रहे हैं। ऐसे प्रयासों से पता चलता है कि इन इलाकों में रहने वाले लोग कितने साहसी होते हैं। इन्होंने तमाम चुनौतियों के बीच अपने जीवन को बेहतर बनाने की राह चुनी है। मुझे यह जानकर बहुत खुशी हुई कि 10वीं और 12वीं की परीक्षा में दंतेवाड़ा जिले के नतीजे बहुत शानदार रहे। करीब 95 प्रतिशत के साथ यह जिला दसवीं के नतीजों में टॉप पर रहा। वहीं 12वीं की परीक्षा में छत्तीसगढ़ में छठा स्थान हासिल किया। सोचिए, जिस दंतेवाड़ा जिले में कभी माओवाद चरम पर था, वहां आज शिक्षा का परचम लहरा रहा है। ऐसे बदलाव हम सभी को गर्व से भर देते हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल

Most Popular

To Top