CRIME

मनाली में हेरोइन के साथ दो गिरफ्तार

हेरोइन तस्करी के आरोप

कुल्लू, 25 मई (Udaipur Kiran) । थाना मनाली के अंतर्गत पुलिस ने नशा तस्करी के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार किया है पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया को पूरा किया जा रहा है। नशा तस्करी का मामला उस दौरान सामने आया जब पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मनाली के लेफ्ट बैंक मार्ग पर स्थित अलेयू में एक रिहायशी मकान में रहने वाले किराएदार के कमरे में दबिश दी। जहां से पुलिस ने तलाशी के दौरान 11. 290 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) बरामद हुई। पुलिस ने नशे की खेप को कब्जे में लेकर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस अधीक्षक डॉ कार्तिकेयन ने बताया कि अक्षय उर्फ सुखी (29) पुत्र बंसी लाल गांव पीपली डाकघर डरबार तहसील सरकाघाट जिला मंडी व राकेश कुमार उर्फ रतनु (31) पुत्र अशोक कुमार निवासी गांव व डाकघर बडोह तहसील बडोह जिला कांगड़ा के विरुद्ध मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

—————

(Udaipur Kiran) / जसपाल सिंह

Most Popular

To Top