बांदा, 24 मई (Udaipur Kiran) ।तिंदवारी थाना क्षेत्र के मूगुस गांव के पास रविवार को एक भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा उस वक्त हुआ जब तेज रफ्तार टैम्पो सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकराया।
जानकारी के मुताबिक, टैम्पो बांदा से सवारियां लेकर तिंदवारी की ओर जा रहा था। मूगुस गांव के पास सामने से आ रहे एक वाहन को साइड देने के प्रयास में टैम्पो चालक ने नियंत्रण खो दिया और सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा घुसा। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि टैम्पो के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार लोग बुरी तरह घायल हो गए।
स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू कर यात्रियों को बाहर निकाला और तत्काल एंबुलेंस से उन्हें अस्पताल भिजवाया। गंभीर रूप से घायल 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तिंदवारी में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
वहीं, भुजौली निवासी 70 वर्षीय कल्लू, अमलोहरा निवासी 28 वर्षीय रामबाबू, गड़ाव निवासी 60 वर्षीय विजइया, डिघवट निवासी 45 वर्षीय शिवप्रसाद और 18 वर्षीय श्रीकृष्ण को जिला अस्पताल ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने कल्लू को मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। प्रत्यक्षदर्शियों और यात्रियों का आरोप है कि टैम्पो चालक वाहन को तेज रफ्तार से चला रहा था, जिससे यह हादसा हुआ।
—————
(Udaipur Kiran) / अनिल सिंह
