मायके पक्ष ने ससुरालियों पर लगाया हत्या का आरोपहमीरपुर 24 मई (Udaipur Kiran) । राठ कोतवाली क्षेत्र के बिलरख गांव में संदिग्ध परिस्थितियों के चलते एक महिला ने अपने मकान के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी लगते ही मृतक के परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शनिवार की दोपहर करीब 2 बजे मृतक महिला के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया।
क्षेत्र के बिलरख गांव की निवासी दामिनी (40) पत्नी रामजीवन प्रजापति ने संदिग्ध परिस्थितियों के चलते अपने कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी। जब परिजनों ने दामिनी के शव को फांसी के फंदे पर लटकता हुआ देखा तो उनके होश उड़ गए। सूचना पर मायके पक्ष के लोगों के पहुंचने के बाद पुलिस ने दोपहर बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। महोबा जनपद के पुरवा गांव के निवासी एवं मृतका के पिता विश्वनाथ प्रजापति ने बताया कि उसने पुत्री दामिनी का विवाह वर्ष 1996 में कोतवाली क्षेत्र के बिलरख गांव के निवासी रामजीवन प्रजापति पुत्र हरी सिंह के साथ विधि विधान से किया था। बीते करीब 6 वर्षों से पुत्री का पति रामजीवन और सास कली लगातार परेशान करते आ रहे हैं। आरोप लगाते हुए कहा कि पति राम जीवन प्रजापति का गांव की एक महिला से अवैध संबंध है।
आरोप लगाया कि शुक्रवार को उसकी पुत्री दामिनी के पति रामजीवन प्रजापति और उसकी प्रेमिका ने उसकी पुत्री के साथ मारपीट कर उसकी हत्या कर दी तथा शव को फांसी के फंदे पर लटका दिया। मृतका अपने पीछे पांच पुत्रियों आरती, काजल, पूनम, गुड्डी और लक्ष्मी के अलावा 6 वर्षीय पुत्र जीतेंद्र को रोता छोड़ गई है। पीड़ित पिता ने कोतवाली में लिखित तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराए जाने की गुहार लगाई है। मामले में कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर ने बताया कि मृतक महिला के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया गया है तथा मामले में वैधानिक कार्रवाई सुनिश्चित कराई जाएगी।
—————
(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा
