
धर्मशाला, 24 मई (Udaipur Kiran) । राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान (निफ्ट) कांगड़ा में केंद्रीय वस्त्र मंत्री गिरीराज सिंह ने शनिवार को छात्राओं हेतु नवनिर्मित छात्रावास और संकाय केबिन का उद्घाटन किया। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि देश में तकनीकी वस्त्र की अपार संभावनाएं हैं क्योंकि इसका उपयोग सभी क्षेत्रों में किया जाता है और इसी के चलते वर्ष 2030 तक 10 बिलियन अमेरिकी डॉलर का निर्यात लक्ष्य रखा गया है।
उन्होंने कहा कि एक करोड़ कारीगर हथकरघा और हस्तशिल्प क्षेत्र से जुड़े हुए हैं और मंत्रालय इस क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न पहल कर रहा है। उन्होंने कहा कि देश भर के राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान (निफ्ट) युवाओं को कौशल विकास तथा दक्षता प्रदान करने में अहम भूमिका निभा रहे हैं ताकि इन संस्थानों से शिक्षा प्राप्त करने के पश्चात स्वयं के उद्योग स्थापित कर अन्यों को भी रोजगार के अवसर प्रदान कर सकें।
उन्होंने कहा कि भारत टेक्स एक विशाल मंच है जो भारत को कपड़ा क्षेत्र में विदेशी निवेश आकर्षित करने में मदद करेगा और भारत को 4एस यानी स्टाइल, स्केल, स्किल और सस्टेनेबिलिटी हासिल करने में मदद करेगा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने छात्रों के फैशन क्षेत्र की व्यापकता और चुनौतियों को लेकर संवाद भी किया।
वार्तालाप का सत्र ज्ञानवर्धक होने के साथ-साथ मनोरंजक भी था। हिमाचल प्रदेश के छात्रों को भी फैशन के क्षेत्र में बढ़-चढ़ कर भाग लेने के लिए प्रेरित करने के लिए कहा गया।
राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान के निदेशक डॉ. राहुल चंद्रा ने उद्घाटन समारोह पर स्थानीय प्रशासन के प्रतिनिधियों को भी उनके निरंतर सहयोग और समर्थन के लिए धन्यवाद प्रदान किया।
इस अवसर पर लोकसभा सांसद डॉ. राजीव भारद्वाज, राज्य सभा सांसद इंदू गोस्वामी, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष विपिन परमार, विधायक पवन काजल, महानिदेशक तनु कश्यप सहित विभिन्न गणमान्य लोग उपस्थित थे।
(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया
