

जयपुर, 24 मई (Udaipur Kiran) । गुलाबी नगरी जयपुर के भवानी निकेतन परिसर सीकर रोड में आयोजित होने वाले नए दृष्टिकोण वाले शिविर से पूर्व 24 मई को प्रातः एवं सायं मौन ऊर्जा यात्रा रैली का विशाल आयोजन सन टू ह्यूमन के सदस्य और साधकों की ओर से किया गया। संजय महेश्वरी, अजय मित्तल, कमल सोमानी, नरेंद्र बैद ने बताया कि जयपुर शहर में आयोजित होने वाले नए दृष्टिकोण वाले शिविर से पूर्व लोगों को आज बढ़ रही बीमारियों से बचाने के साथ- साथ जागरूक करने के लिए विशेष रूप से इस विशाल रैली का आयोजन किया गया। इस विशाल रैली में बच्चे, युवा, महिला- पुरुषों के साथ-साथ हर वर्ग और समाज के लोग शामिल हुए। उन्होंने बताया कि आयोजन का मुख्य उद्देश्य अच्छे स्वास्थ्य के साथ ही ब्रेन की शक्तियों को जगाना है। मीडिया प्रभारी राजेश नागपाल ने बताया कि विद्याधर नगर और मुरलीपुरा में आयोजित होने वाली मौन ऊर्जा यात्रा के लिए संकल्पित सभी सदस्य प्रातः 5:30 रैली प्रारंभ के स्थल पर पहुंच गए। सभी पुरुष रैली में सफेद कुर्ता पजामा पहनकर वहीं महिलाएं साधक हल्के कलर की साड़ी और सूट पहनकर शामिल हुई।
पहली मौन ऊर्जा यात्रा आज प्रातः 6 बजे केडिया पैलेस मुरलीपुरा से शुरू होकर विभिन्न रास्तों से होती हुई केडिया पैलेस पर ही समाप्त हुई। मौन ऊर्जा यात्रा का उद्देश्य लोगों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लाना है। दूसरी ऊर्जा यात्रा शाम को 6 बजे नेशनल हैंडलूम विद्याधर नगर से शुरू होकर विभिन्न मार्गो से गुजरती हुई नेशनल हैंडलूम पर आकर समाप्त हुई।
—————
(Udaipur Kiran)
