
रांची, 24 मई (Udaipur Kiran) । इंडियन वेटरनरी एसोसिएशन (आइवीए) ने बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के पशु आनुवंशिकी और प्रजनन विभाग की सहायक प्राध्यापिका डॉ नंदनी कुमारी को एसोसिएशन का राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोनीत किया है। आइवीए देश के 60 हज़ार से अधिक पशुचिकित्सकों की शीर्ष संस्था है जिसका मुख्यालय नयी दिल्ली में है और इसका इतिहास 75 साल से अधिक पुराना है।
आइवीए के अध्यक्ष डॉ उमेश चन्द्र शर्मा की ओर से शनिवार काे जारी आदेश के अनुसार राष्ट्रीय प्रवक्ता संस्था की आधिकारिक आवाज होते हैं जो आम जनता, मीडिया और प्रमुख हितधारकों के लिए आइवीए की स्थिति, नीतियों और प्रतिक्रियाओं की अभियक्ति और सम्प्रेषण करते हैं।
आइवीए के अध्यक्ष और महासचिव को करेंगी रिपोर्ट
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय प्रवक्ता के रूप में डॉ नंदनी मीडिया में और पब्लिक प्लेटफार्म पर संगठन के मिशन, विज़न और रणनीतिक उद्देश्यों अनुरूप सामयिक, स्पष्ट और सतत सम्प्रेषण करते हुए संस्था की आधिकारिक स्थिति और आख्यानों का प्रतिनिधित्व करेंगी और उसे बढ़ावा देंगी।
वे संकट संचार (क्राइसिस कम्युनिकेशन) और छवि प्रबंधन में सहयोग करने के साथ-साथ समग्र जनसंपर्क और संचार रणनीति में योगदान करेंगी तथा सीधे आइवीए के अध्यक्ष और महासचिव को रिपोर्ट करेंगी।
उन्होंने कहा कि डॉ नंदनी कुमारी पिछले एक दशक से बीएयू में पशु आनुवंशिकी और प्रजनन विषय पढ़ा रही हैं और पूर्व में आइवीए के लेडी विंग की झारखंड राज्य संयोजिका और पूर्वी क्षेत्र संयोजिका का दायित्व संभाल चुकी हैं। वे प्रभावी वक्ता और कवियत्री हैं, कई राष्ट्रीय सेमीनार, सम्मलेन का संचालन कर चुकी हैं, आधा दर्जन से अधिक किताबें लिख चुकी हैं तथा विद्यार्थी जीवन में अखिल भारतीय विश्वविद्यालय युवा महोत्सवों में वाद-विवाद और वक्तृत्व कला प्रतियोगिता में बीएयू का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं। उन्होंने बताया कि आइवीए की ओर से मनोनीत आठ राष्ट्रीय प्रवक्ता और सह प्रवक्ता में वह एकमात्र महिला हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak
