
गुवाहाटी, 24 मई (Udaipur Kiran) । पानबाजार, फैंसीबाजार थाना और सेंट्रल पुलिस जिला की एसओजी टीम की संयुक्त कार्रवाई में फैंसी बाजार स्थित 4 नंबर रेलवे गेट, उषामती क्षेत्र से दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए युवकों के नाम आनंद झा (28) और मेनुउल हक उर्फ राहुल (19) बताया गया है। टीम ने उनके पास से संदिग्ध हेरोइन, नकदी और एक चोरी की एलईडी टीवी समेत कई आपत्तिजनक सामग्री बरामद की है।
बरामदग सामानों में एक पर्स से 12 प्लास्टिक कंटेनर (संभावित हेरोइन पाउडर, कुल 15.88 ग्राम), दो खाली प्लास्टिक वायल, 2,140 रुपये नकद तथा एक लाल रंग के पर्स से पांच प्लास्टिक कंटेनर (संभावित हेरोइन पाउडर, कुल 6.57 ग्राम), एक खाली प्लास्टिक वायल के अलावा एक तिरपाल के शेड से एक चोरी की एचडी एलईडी टीवी और सेट टॉप बॉक्स तथा आवास से 29,478 रुपये नकद बरामद किया। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट और अन्य संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की जांच कर रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश
