
गोपेश्वर, 24 मई (Udaipur Kiran) । मुख्य विकास अधिकारी चमोली अभिषेक त्रिपाठी ने 21 जून अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर भराडीसैंण में आयोजित होने वाले कार्यक्रम के संचालन को लेकर शनिवार को विधानसभा परिसर में अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए व्यवस्थाएं चाक चौबंद करने को कहा।
मुख्य बविकास अधिकारी ने पीडब्ल्यूडी गैरसैंण को दिवाली खाल से विधानसभा तक सड़क को सुचारू रखने और फ्लैग लगाने को लेकर आवश्यक कार्रवाई करने, उद्यान विभाग को वृक्षारोपण करने, आरटीओ को पार्किंग की व्यवस्था, जल संस्थान को पेयजल व्यवस्था व विद्युत विभाग को बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने, नगर पंचायत गैरसैंण को मोबाइल टॉयलेट लगाने और पुलिस को सेफ हाउस और सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम करने को कहा।
सीडीओ ने बताया कि 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी भराडीसैंण में मुख्य कार्यक्रम आयोजित होंगे। इसमें विभिन्न राष्ट्रों के राजदूत भी प्रतिभाग करेंगे। उन्होंने बताया कि पतंजलि के योग प्रशिक्षकों की ओर से प्रतिभागियों को योगाभ्यास कराया जाएगा। कार्यक्रम में लगभग एक हजार प्रतिभागी शामिल होंगे। इस दौरान आयुर्वेदिक एवं यूनानी विभाग के संयुक्त निदेशक केएस नपच्याल, कार्यक्रम समन्वयक केके पांडेय समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) / जगदीश पोखरियाल
