Chhattisgarh

सुशासन तिहार में ग्रामीण जनता की समस्याओं का हाे रहा त्वरित समाधान : विधायक पाेर्ते

ग्राम दुरती में सुशासन तिहार के तहत समाधान शिविर का आयोजन संपन्न

सूरजपुर, 24 मई (Udaipur Kiran) । सुशासन तिहार के अंतर्गत जनपद पंचायत प्रतापपुर के ग्राम दुरती में आज शनिवार को समाधान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक शकुंतला सिंह पोर्ते की उपस्थिति रही। समाधान शिविर में जनकल्याण से जुड़े विषयों एवं विभागीय योजनाओं पर चर्चा की गई एवं जानकारी प्रदान की गई। इस दौरान ग्रामीणों की समस्याओं के निदान के लिए कार्रवाई की गई।

समाधान शिविर में जिला पंचायत अध्यक्ष चंद्रमणि सिंह पैकरा, जिला पंचायत सदस्य लवकेश पैकरा, जनपद सदस्यगण तथा सभी संबंधित पंचायतों के सरपंचगण उपस्थित रहे।

इस अवसर पर विधायक पोर्ते ने कहा कि, सुशासन तिहार के माध्यम से ग्रामीण जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जा रहा है। शिविर के दौरान किसानों को ऋण पुस्तिका तथा पात्र हितग्राहियों को राशन कार्ड का वितरण किया गया।

इसके साथ ही उपस्थित अधिकारी, कर्मचारियों एवं ग्रामवासियों को जल संरक्षण की शपथ दिलाई गई। जिला पंचायत सदस्य लवकेश पैकरा ने लोगों को नशा मुक्ति की शपथ दिलाते हुए स्वच्छ और स्वस्थ जीवन की ओर प्रेरित किया।

—————

(Udaipur Kiran) / विष्णु पांडेय

Most Popular

To Top