Jharkhand

नरवाल पाई द्वारा तिरंगा यात्रा आयोजित

जम्मू, 24 मई (Udaipur Kiran) । जम्मू शहर के कैंटोनमेंट के नरवाल पाइयाँ में भारतीय सशस्त्र बलों की वीरता के सम्मान और ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के उपलक्ष पर सिटिज़न्स फ़ॉर नेशनल सिक्योरिटी एवं गवर्नमेंट मिडिल स्कूल नरवाल पाई द्वारा तिरंगा यात्रा आयोजित की गयी जिसमें जम्मू के पूर्व डिप्टी मेयर बलदेव सिंह बलोरिया विशेष तौर पर उपस्थित रहे।

हाथों में लोग तिरंगा लिए भारत माता की जय, वंदे मातरम, भारतीय सेना जिंदाबाद, जिंदाबाद के नारे लगाए गए। बलोरिया ने कहा कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बदला हमारे देश की सेना ने ऑपरेशन सिंदूर से ले लिया है। वहीं देश के सैनिकों ने अपने अदम्य साहस का परिचय दिया और पाकिस्तान की सेना के छक्के छुड़ा दिए।

—————

(Udaipur Kiran) / अश्वनी गुप्ता

Most Popular

To Top