कुपवाड़ा, 24 मई (Udaipur Kiran) । युवाओं में नेतृत्व, सांस्कृतिक जागरूकता और नागरिक जिम्मेदारी को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 7 जम्मू-कश्मीर बटालियन एनसीसी कुपवाड़ा ने आर्मी गुडविल स्कूल वेन में यूथ नेटवर्क प्रोग्राम का सफल आयोजन किया।
कार्यक्रम का नेतृत्व लेफ्टिनेंट कर्नल एसएस मिसक्विथ (प्रशासनिक अधिकारी) ने किया जिसमें एनसीसी कैडेट्स, स्थानीय युवा और छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम में प्रेरणादायक व्याख्यान और संवाद सत्र के माध्यम से युवाओं को सशक्त बनाने का प्रयास किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नेशनल कॉन्फ्रेंस के युवा नेता शाहरुख नासिर खान रहे। अपने संबोधन में उन्होंने एनसीसी और एजीएस वेन के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि युवा केवल कल के नेता नहीं बल्कि आज की शक्ति हैं। ऐसे कार्यक्रम उन्हें बदलाव का माध्यम बनने के लिए प्रेरित करते हैं। यह आयोजन ‘विकसित भारत 2047’ अभियान के अंतर्गत आयोजित किया गया जिसका मुख्य उद्देश्य युवाओं को संस्कृति, विरासत और जड़ों से जोड़ना रहा।
लेफ्टिनेंट कर्नल मिसक्विथ ने कहा कि एनसीसी युवाओं को अनुशासित और जिम्मेदार नागरिक बनाने में अहम भूमिका निभा रहा है और इस आयोजन को सफल बनाने में स्थानीय प्रशासन व स्कूल प्रबंधन का योगदान सराहनीय रहा। एजीएस वेन में हुआ यह कार्यक्रम सीमावर्ती क्षेत्रों में शांति, एकता और सक्रिय युवा भागीदारी की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।
—————
(Udaipur Kiran) / अश्वनी गुप्ता
