
नई दिल्ली, 24 मई (Udaipur Kiran) । दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गोगी गैंग से जुड़े एक कुख्यात अपराधी विकास उर्फ साका को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। पक्की सूचना मिलने के बाद शुक्रवार देर रात पुलिस ने आरोपित को बरवाला चौक, यूईआर-II, रोहिणी के पास घेराबंदी कर दी। इस दौरान आरोपित ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली उसके दाहिने पैर में लगी। पुलिस ने घायल आरोपित को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया है ।
पुलिस मुख्यालय द्वारा मिली जानकारी के अनुसार स्पेशल सेल को गुप्त सूचना मिली थी कि एक वांछित अपराधी बाइक से रोहिणी इलाके में आने वाला है। सूचना को पुख्ता कर पुलिस टीम ने इलाके में जाल बिछाया। आरोपित के आते ही पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया। लेकिन उसने भागने की कोशिश की और पुलिस टीम पर गोली चला दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की। जिसमें एक गोली आरोपित के पैर में लगीजांच में आरोपित की पहचान हरियाणानिवासी विकास उर्फ साका (32) के रूप में हुई है। पूछताछ में पता चला कि आरोपित गोगी गैंग का सक्रिय सदस्य है। जांच में यह पता चला कि आरोपित ने अपने चचेरे भाई के साथ मिलकर गांव के ही एक युवक की गला घोंटकर हत्या कर दी थी। बाद में शव को राजस्थान के किशनगढ़ बास थाना क्षेत्र में जला दिया था।
(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी
