
जालौन, 23 मई (Udaipur Kiran) । जालौन के ग्राम चतेला व पंडोरा के छह दोस्त शुक्रवार की सुबह जलालपुर पुल के नीचे हिमनपुरा खंड संख्या एक के समीप बेतवा नदी किनारे पिकनिक मनाने के साथ नहाने गए थे। इस दौरान 26 वर्षीय विजय पुत्र कारेलाल निवासी चतेला की नदी में डूबकर मौत हो गई।
इसके पूर्व सभी दोस्तों ने पार्टी की और फिर नदी में नहाने चले गए। विजय भी अपने दोस्तों के साथ नदी में नहाने लगा, लेकिन जब वह नदी से बाहर नहीं आया तो उसकी खोजबीन की गई और तुरंत ही मामले की सूचना पुलिस को दी गई।
सूचना मिलते ही थाना प्रभारी निरीक्षक प्रभात कुमार फोर्स के साथ गोताखोरों को लेकर मौके पर पहुंचे और गोताखोरों को नदी में उतारा। करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद गोताखोरों ने विजय का शव नदी से बाहर निकाला। मृतक विजय के तीन बच्चे हैं जिसमें एक बेटा व दो बेटी हैं। वह मजदूरी करके परिवार का भरण पोषण करता था। मौत की सूचना के बाद युवक की पत्नी आरती का रो रोकर बुरा हाल है।
सीओ अवधेश कुमार व तहसीलदार भी मौके पर पहुंचे। सीओ अवधेश कुमार ने बताया कि युवक की नहाने में डूबने से मौत हो गई है। शव बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
—————
(Udaipur Kiran) / विशाल कुमार वर्मा
