
रांची, 23 मई (Udaipur Kiran) । आदिवासी मूलवासी जनाधिकार मंच के केंद्रीय उपाध्यक्ष विजय शंकर नायक ने कहा है कि सारठ के पालोजोरी में पुलिस हिरासत में मिराज अंसारी की हत्या के दोषी पुलिसकर्मियों पर 302 का मुकदमा चलनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि ऐसे पुलिसकर्मियों को तत्काल गिरफ्तार कर सेवा से बर्खास्त करना चाहिए। उन्होंने इस संबंध में शुक्रवार को प्रतिक्रिया देते हुए मृतक के आश्रितों को एक करोड़ मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की मांग राज्य सरकार से की। नायक ने कहा कि मृतक मिराज अंसारी
की मौत पुलिस हिरासत में क्रूरता से पिटाई के कारण हुई है।
उन्होंने कहा कि झामुमो-कांग्रेस गठबंधन की सरकार में मुस्लिम युवाओं की इरादतन हत्या की घटनाओं में बेतहासा वृद्धि हुई है। इससे पूर्व पिछले सप्ताह बोकारो के नावाडीह में अब्दुल कयुम की भी पीट-पीट कर हत्या कर दी गई थी।
—————
(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak
