
रांची, 23 मई (Udaipur Kiran) । नीलांबर -पीतांबर विश्वविद्यालय के कुलपति ने शुक्रवार को उच्च शिक्षा विभाग के निदेशक को पत्र लिखकर डॉ विभा पाण्डेय, वाईएसएनएम महाविद्यालय को उच्च शिक्षा विभाग से तुरंत मुक्त करने को कहा है।
उल्लेखनीय है कि डॉ विभा पाण्डेय का उच्च शिक्षा विभाग में उप निदेशक के पद पर तीन वर्ष से ज्यादा समय हो गया है। बावजूद इसके उच्च शिक्षा विभाग अवैध रूप से उनसे कार्य ले रहा है।
रांची विश्वविद्यालय के पूर्व सीनेट सह सिंडिकेट सदस्य डॉ अटल पाण्डेय ने राजभवन और मुख्यमंत्री कार्यालय को पत्र लिखकर उन्हें अविलंब हटाने का आग्रह किया था।
उच्च शिक्षा विभाग के नियमों के अनुसार उप निदेशक के तीन वर्ष का कार्यकाल पूरा कर लेने पर उन्हें स्वत: विरमित समझे जाने का प्रावधान है।
डॉ पांडेय ने कहा कि अपने पसंदीदा लोगों को जानबूझकर तीन वर्ष से ज्यादा समय देना उच्च शिक्षा विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार की ओर इशारा करता है।
उन्होंने कुलपति नीलांबर -पीतांबर विश्वविद्यालय का आभार जताया और कहा कि यह मनमानी के विरुद्ध स्वागत योग्य कदम है।
—————
(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak
