
नई दिल्ली, 23 मई (Udaipur Kiran) । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) ने राहुल गांधी का दिल्ली विश्वविद्यालय परिसर में बिना अनुमति के आने और डूसू कार्यालय में ताला लगाने पर शुक्रवार को विरोध जताया। उन्होंने कहा कि यह छात्रों की सुरक्षा, लोकतांत्रिक मर्यादाओं और शैक्षणिक वातावरण पर सीधा आघात है।
अभाविप ने आज पत्रकार वार्ता को सम्बोधित करते हुए कहा राहुल गांधी का बिना पूर्व सूचना के परिसर में आना विश्वविद्यालय की गरिमा के विरुद्ध है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी इससे पूर्व भी पीजी मेंस छात्रावास में अनधिकृत रूप से प्रवेश कर चुके हैं। जहाँ छात्रों के निजी जीवन व सुरक्षा को नजरअंदाज कर राजनीतिक प्रचार की कोशिश की गई थी।
अभाविप ने डूसू के कार्यालय में राहुल गांधी के द्वारा ताला लगाने को शर्मनाक कृत्य बताया।
अभाविप ने आरोप लगाया कि छात्रसंघ की निर्वाचित सचिव मित्रवृंदा कर्णवाल को उनके ही कार्यालय में प्रवेश से रोका गया। उनके साथ धक्का-मुक्की की गई। अभद्र भाषा का प्रयोग हुआ और उनके संवैधानिक कर्तव्यों के निर्वहन में बाधा उत्पन्न की गई।
उन्होंने कहा कि छात्रो के परीक्षा के समय उनको डूसू कार्यालय से बाहर निकाल कर बंद कर दिया गया। इसे छात्र पर सीधा हमला बताते हुए कहा कि छात्र विश्वविद्यालय में शांतिपूर्ण, सुरक्षित और लोकतांत्रिक वातावरण की अपेक्षा करता है।
अभाविप ने डूसू कार्यालय में बाहरी तत्वों की घुसपैठ, निर्वाचित प्रतिनिधियों के साथ दुर्व्यवहार और नशीली गतिविधियों के विरोध में दिल्ली विश्वविद्यालय प्रॉक्टर कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन के पश्चात विश्वविद्यालय प्रशासन ने यह स्वीकार किया कि डूसू कार्यालय में बाहरी लोगों की उपस्थिति, ताला जड़ना और छात्र प्रतिनिधियों को प्रताड़ित करना अत्यंत गंभीर और अनुशासनहीन कृत्य हैं। प्रशासन ने उचित जांच और कार्रवाई का आश्वासन भी दिया।
डूसू सचिव मित्रवृंदा कर्णवाल ने कहा कि छात्रसंघ कार्यालय वह मंच है जहाँ छात्र-प्रतिनिधि विद्यार्थियों की समस्याओं को प्रशासन तक पहुँचाते हैं। समाधान के लिए संवाद करते हैं। उनके अधिकारों की रक्षा के लिए संघर्षरत रहते हैं।
उन्होंने कहा कि जिस प्रकार एक विधिवत निर्वाचित सचिव को अपने ही कार्यालय में प्रवेश से रोका गया। दुर्व्यवहार किया गया। यह केवल व्यक्तिगत नहीं, बल्कि पूरे छात्र समुदाय के मत, मताधिकार और लोकतांत्रिक मर्यादा का सीधा अपमान है।
अभाविप की राष्ट्रीय मंत्री शिवांगी खरवाल ने कहा कि दिल्ली विश्वविद्यालय में कांग्रेस और राहुल गांधी द्वारा फैलाया गया यह अराजकता और असंवेदनशीलता का माहौल पूरी तरह से निंदनीय है। छात्रसंघ कार्यालय को जबरन बंद करना, छात्रों को डराना और राष्ट्रीय सुरक्षा जैसे विषयों पर भ्रामक राजनीति करना कांग्रेस की सोच को दर्शाता है।
—————
(Udaipur Kiran) / माधवी त्रिपाठी
