
नई दिल्ली, 23 मई (Udaipur Kiran) । आम आदमी पार्टी की छात्र विंग एसोसिएशन ऑफ स्टूडेंट्स फॉर अल्टरनेटिव पॉलिटिक्स (एसैप) ने शुक्रवार को संगठन को बढ़ाने और छात्रों को जोड़ने के लिए मेंबरशिप नंबर जारी किया। उन्होंने कहा कि वो इस बार दिल्ली विश्वविद्यालय में होने वाले छात्र संघ के चुनावों में हिस्सा भी लेंगे।
आम आदमी पार्टी के छात्र संगठन एसैप के सदस्य ईशना गुप्ता, अयान राय और कमल तिवारी ने आज पत्रकार वार्ता कर मेंबरशिप नंबर जारी की जानकारी साझा की।
ईशना गुप्ता ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में आआपा ने दो महत्वपूर्ण घोषणाएं की हैं। पहली राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल द्वारा एसैप को लॉन्च किया गया। दूसरी आगामी दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ (डूसू) चुनाव में भाग लेंगे। इन घोषणाओं को आगे बढ़ाते हुए आज मेंबरशिप के लिए नंबर लॉन्च कर रहे हैं। देश के आठ करोड़ छात्रों से अपील करते है कि वे एसैप से जुड़ें। मिसकॉल करने वाले छात्रों से एसैप की टीम संपर्क करेगी।
ईशना गुप्ता ने कहा कि आज के युवा बेरोजगारी, सामाजिक दबाव, आर्थिक चिंताएं, मानसिक स्वास्थ्य, शिक्षा, करियर और जलवायु परिवर्तन समेत अनेक चुनौतियों से जूझ रहे हैं। मुख्यधारा की राजनीति युवाओं के सबसे महत्वपूर्ण मुद्दों से बहुत दूर है।
गुप्ता ने छात्रों और युवाओं से अपील करते हुए कहा कि यदि वह जाति-धर्म की राजनीति से ऊपर उठकर देश में बदलाव लाना चाहते हैं। छात्रों की समस्याओं को सामने लाना चाहते हैं। उनकी आवाज बनना चाहते हैं और सामाजिक कार्य करना चाहते हैं तो एसैप से जुड़ें।
उन्होंने छात्रों से सोशल मीडिया अकाउंट्स ‘एसैप फिर स्टूडेंट्स’ से जुड़ने की अपील की।
—————
(Udaipur Kiran) / माधवी त्रिपाठी
