HEADLINES

नीति आयोग की गर्वनिंग काउंसिल की 10वीं बैठक शनिवार को, प्रधाानमंत्री करेंगे अध्यक्षता

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का फाइल फोटो

नई दिल्ली, 23 मई (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को नई दिल्‍ली स्‍थित भारत मंडपम में आयोजित नीति आयोग की शासी परिषद (गवर्निंग काउंसिल) की 10वीं बैठक की अध्यक्षता करेंगे। बैठक में साल 2047 तक भारत को एक विकसित देश बनाने के लक्ष्य को हासिल करने के रोडमैप पर चर्चा की जाएगी। इस बैठक में देशभर के मुख्यमंत्री, उप-राज्यपाल और प्रशासक शामिल होंगे।

नति आयोग ने शुक्रवार को जारी एक बयान में कहा कि विकसित भारत के लिए सभी राज्यों को टीम इंडिया के रूप में साथ लेकर चलने की अपनी प्रतिबद्धता के अनुरूप प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 24 मई को नई दिल्ली स्थित भारत मंडपम में नीति आयोग की 10वीं गवर्निंग काउंसिल की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। इस वर्ष बैठक की थीम ‘विकसित भारत के लिए विकसित राज्य@2047’ है, जिसमें राज्यों पर मुख्य रूप से ध्यान दिया जाएगा। इस प्रकार भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाया जाएगा। गवर्निंग काउंसिल की बैठक में विकसित भारत@2047 के लिए विकसित राज्य के दृष्टिकोण पर चर्चा की जाएगी। आयोग के मुताबिक इस बैठक में उद्यमिता को बढ़ावा देने, कौशल बढ़ाने और देशभर में स्थायी रोजगार के अवसर पैदा करने के उपायों पर भी विचार-विमर्श किया जाएगा।

————————

(Udaipur Kiran) / प्रजेश शंकर

Most Popular

To Top