CRIME

जमीनी विवाद में भाई ने भाई को मारी गोली

बिजनौर,23 मई (Udaipur Kiran) । कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के गांव बाघपुर में जमीनी विवाद को लेकर छोटे भाई ने बड़े भाई को गोली मार दी। गंभीर हालत में उसे इलाज के लिए मेरठ रेफर किया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार राजकुमार (55) जिला जजी में बाबू है। उनका छोटे भाई सत्येंद्र से जमीन की मेड़ को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा था। शुक्रवार की सुबह लगभग 8:30 बजे दोनों भाई जंगल में थे तभी मेड़ को लेकर फिर से विवाद शुरू हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि छोटे भाई सत्येंद्र ने अपनी कमर से तमंचा निकाल कर बड़े भाई राजकुमार काे गाेली मार दी। लहुलूहान हालत में उन्हें परिजनाें ने जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां से उन्हें मेरठ रेफर कर दिया गया है। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच कर कार्रवाई में जुट गई है।

——–

(Udaipur Kiran) / नरेन्द्र

Most Popular

To Top